16 AUG 2016 MANGALA GAUURI VRAT
कैसे करें मंगला गौरी व्रत
मां मंगला गौरी का करें पूजन
राजश्री कासलीवाल
FILE
श्रावण मास में श्रावण सोमवार के दूसरे दिन यानी मंगलवार के दिन 'मंगला गौरी व्रत' मनाया जाता है। श्रावण माह के हर मंगलवार को मनने वाले इस व्रत को मंगला गौरी व्रत (पार्वतीजी) नाम से ही जाना जाता है। धार्मिक पुराणों के अनुसार इस व्रत को करने से सुहागिन महिलाओं कोअखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अत: इस दिन माता मंगला गौरी का पूजन करके मंगला गौरी की कथा सुनना फलादायी होता है।
ऐसा माना जाता है कि श्रावण मास में मंगलवार को आने वाले सभी व्रत-उपवास मनुष्य के सुख-सौभाग्य में वृद्धि करते हैं। अपने पति व संतान की लंबी उम्र एवं सुखी जीवन की कामना के लिए महिलाएं खास तौर पर इस व्रत को करती है। सौभाग्य से जुडे़ होने की वजह से नवविवाहित दुल्हनें भी आदरपूर्वक एवं आत्मीयता से इस व्रत को करती है।
ज्योतिषीयों के अनुसार जिन युवतियों और महिलाओं की कुंडली में वैवाहिक जीवन में कमी महसूस होती है अथवा शादी के बाद पति से अलग होने या तलाक हो जाने जैसे अशुभ योग निर्मित हो रहे हो, तो उन महिलाओं के लिए मंगला गौरी व्रत विशेष रूप से फलदायी है। अत: ऐसी महिलाओं को सोलह सोमवार के साथ-साथ मंगला गौरी का व्रत अवश्य रखना चाहिए।
इस वर्ष मंगला गौरी का पहला व्रत 10 जुलाई 2012, मंगलवार से शुरू होकर, दूसरा 17 जुलाई, तीसरा 24 जुलाई तथा चौथा व्रत 31 जुलाई को होकर, इसका समापन होगा। ज्ञात हो कि एक बार यह व्रत प्रारंभ करने के पश्चात इस व्रत को लगातार पांच वर्षों तक किया जाता हैं। तत्पश्चात इस व्रत का विधि-विधान से उद्यापन कर देना चाहिए।
FILE
कैसे करें व्रत :
* इस व्रत के दौरान ब्रह्म मुहूर्त में जल्दी उठें।
* नित्य कर्मों से निवृत्त होकर साफ-सुथरे धुले हुए अथवा कोरे (नवीन) वस्त्र धारण कर व्रत करना चाहिए।
* इस व्रत में एक ही समय अन्न ग्रहण करके पूरे दिन मां पार्वती की आराधना की जाती है।
* मां मंगला गौरी (पार्वतीजी) का एक चित्र अथवा प्रतिमा लें।
* फिर - 'मम पुत्रापौत्रासौभाग्यवृद्धये श्रीमंगलागौरीप्रीत्यर्थं पंचवर्षपर्यन्तं मंगलागौरीव्रतमहं करिष्ये।’ इस मंत्र के साथ व्रत करने का संकल्प लेना चाहिए।
- व्रत संकल्प का अर्थ - ऐसा माना जाता है कि, मैं अपने पति, पुत्र-पौत्रों, उनकी सौभाग्य वृद्धि एवं मंगला गौरी की कृपा प्राप्ति के लिए इस व्रत को करने का संकल्प लेती हूं। तत्पश्चात मंगला गौरी के चित्र या प्रतिमा को एक चौकी पर सफेद फिर लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित किया जाता है। फिर उस प्रतिमा के सामने एक घी का दीपक (आटे से बनाया हुआ) जलाएं, दीपक ऐसा हो, जिसमें सोलह बत्तियां लगाई जा सकें।
* तत्पश्चात -
'कुंकुमागुरुलिप्तांगा सर्वाभरणभूषिताम्।
नीलकण्ठप्रियां गौरीं वन्देहं मंगलाह्वयाम्..।।
- यह मंत्र बोलते हुए माता मंगला गौरी का षोडशोपचार पूजन किया जाता है। माता के पूजन के पश्चात उनको (सभी वस्तुएं सोलह की संख्या में होनी चाहिए) 16 मालाएं, लौंग, सुपारी, इलायची, फल, पान, लड्डू, सुहाग की सामग्री, 16 चुडि़यां तथा मिठाई चढ़ाई जाती है। इसके अलावा 5 प्रकार के सूखे मेवे, 7 प्रकार के अनाज-धान्य (जिसमें गेहूं, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर) आदि होना चाहिए। पूजन के बाद मंगला गौरी की कथा सुनी जाती है।
मां मंगला गौरी कथा के अनुसार - पुराने समय की बात है। एक शहर में धरमपाल नाम का एक व्यापारी रहता था। उसकी पत्नी खूबसूरत थी और उनके पास बहुत सारी धन-दौलत थी। लेकिन उनको कोई संतान नहीं थी, इस वजह से पति-पत्नी दोनों ही हमेशा दुखी रहते थे।
फिर ईश्वर की कृपा से उनको पुत्र प्राप्ति हुई, लेकिन वह अल्पायु था। उसे यह श्राप मिला हुआ था कि सोलह वर्ष की उम्र में सर्प दंश के कारण उसकी मौत हो जाएगी।
ईश्वरीय संयोग से उसकी शादी सोलह वर्ष से पहले ही एक युवती से हुई, जिसकी माता मंगला गौरी व्रत किया करती थी। परिणामस्वरूप उसने अपनी पुत्री के लिए एक ऐसे सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त किया था, जिसके कारण वह कभी विधवा नहीं हो सकती। इसी कारण धरमपाल के पुत्र ने 100 साल की लंबी आयु प्राप्त की।
अत: शास्त्रों के अनुसार यह मंगला गौरी व्रत नियमानुसार करने से प्रत्येक मनुष्य के वैवाहिक सुख में बढ़ोतरी होकर पुत्र-पौत्रादि भी अपना जीवन सुखपूर्वक गुजारते हैं। ऐसी इस व्रत की महिमा है।
- श्रावण मास में श्रावण सोमवार के दूसरे दिन यानी मंगलवार के दिन 'मंगला गौरी व्रत' मनाया जाता है। श्रावण माह के हर मंगलवार को मनने वाले इस व्रत को मंगला गौरी व्रत (पार्वतीजी) नाम से ही जाना जाता है। धार्मिक पुराणों के अनुसार इस व्रत को करने से सुहागिन महिलाओं कोअखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अत: इस दिन माता मंगला गौरी का पूजन करके मंगला गौरी की कथा सुनना फलादायी होता है।
ऐसा माना जाता है कि श्रावण मास में मंगलवार को आने वाले सभी व्रत-उपवास मनुष्य के सुख-सौभाग्य में वृद्धि करते हैं। अपने पति व संतान की लंबी उम्र एवं सुखी जीवन की कामना के लिए महिलाएं खास तौर पर इस व्रत को करती है। सौभाग्य से जुडे़ होने की वजह से नवविवाहित दुल्हनें भी आदरपूर्वक एवं आत्मीयता से इस व्रत को करती है।
ज्योतिषीयों के अनुसार जिन युवतियों और महिलाओं की कुंडली में वैवाहिक जीवन में कमी महसूस होती है अथवा शादी के बाद पति से अलग होने या तलाक हो जाने जैसे अशुभ योग निर्मित हो रहे हो, तो उन महिलाओं के लिए मंगला गौरी व्रत विशेष रूप से फलदायी है। अत: ऐसी महिलाओं को सोलह सोमवार के साथ-साथ मंगला गौरी का व्रत अवश्य रखना चाहिए।
इस वर्ष मंगला गौरी का पहला व्रत 10 जुलाई 2012, मंगलवार से शुरू होकर, दूसरा 17 जुलाई, तीसरा 24 जुलाई तथा चौथा व्रत 31 जुलाई को होकर, इसका समापन होगा। ज्ञात हो कि एक बार यह व्रत प्रारंभ करने के पश्चात इस व्रत को लगातार पांच वर्षों तक किया जाता हैं। तत्पश्चात इस व्रत का विधि-विधान से उद्यापन कर देना चाहिए।
* इस व्रत के दौरान ब्रह्म मुहूर्त में जल्दी उठें।
* नित्य कर्मों से निवृत्त होकर साफ-सुथरे धुले हुए अथवा कोरे (नवीन) वस्त्र धारण कर व्रत करना चाहिए।
* इस व्रत में एक ही समय अन्न ग्रहण करके पूरे दिन मां पार्वती की आराधना की जाती है।
* मां मंगला गौरी (पार्वतीजी) का एक चित्र अथवा प्रतिमा लें।
* फिर - 'मम पुत्रापौत्रासौभाग्यवृद्धये श्रीमंगलागौरीप्रीत्यर्थं पंचवर्षपर्यन्तं मंगलागौरीव्रतमहं करिष्ये।’ इस मंत्र के साथ व्रत करने का संकल्प लेना चाहिए।
- व्रत संकल्प का अर्थ - ऐसा माना जाता है कि, मैं अपने पति, पुत्र-पौत्रों, उनकी सौभाग्य वृद्धि एवं मंगला गौरी की कृपा प्राप्ति के लिए इस व्रत को करने का संकल्प लेती हूं। तत्पश्चात मंगला गौरी के चित्र या प्रतिमा को एक चौकी पर सफेद फिर लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित किया जाता है। फिर उस प्रतिमा के सामने एक घी का दीपक (आटे से बनाया हुआ) जलाएं, दीपक ऐसा हो, जिसमें सोलह बत्तियां लगाई जा सकें।
* तत्पश्चात -
'कुंकुमागुरुलिप्तांगा सर्वाभरणभूषिताम्।
नीलकण्ठप्रियां गौरीं वन्देहं मंगलाह्वयाम्..।।
- यह मंत्र बोलते हुए माता मंगला गौरी का षोडशोपचार पूजन किया जाता है। माता के पूजन के पश्चात उनको (सभी वस्तुएं सोलह की संख्या में होनी चाहिए) 16 मालाएं, लौंग, सुपारी, इलायची, फल, पान, लड्डू, सुहाग की सामग्री, 16 चुडि़यां तथा मिठाई चढ़ाई जाती है। इसके अलावा 5 प्रकार के सूखे मेवे, 7 प्रकार के अनाज-धान्य (जिसमें गेहूं, उड़द, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर) आदि होना चाहिए। पूजन के बाद मंगला गौरी की कथा सुनी जाती है।
मां मंगला गौरी कथा के अनुसार - पुराने समय की बात है। एक शहर में धरमपाल नाम का एक व्यापारी रहता था। उसकी पत्नी खूबसूरत थी और उनके पास बहुत सारी धन-दौलत थी। लेकिन उनको कोई संतान नहीं थी, इस वजह से पति-पत्नी दोनों ही हमेशा दुखी रहते थे।
फिर ईश्वर की कृपा से उनको पुत्र प्राप्ति हुई, लेकिन वह अल्पायु था। उसे यह श्राप मिला हुआ था कि सोलह वर्ष की उम्र में सर्प दंश के कारण उसकी मौत हो जाएगी।
ईश्वरीय संयोग से उसकी शादी सोलह वर्ष से पहले ही एक युवती से हुई, जिसकी माता मंगला गौरी व्रत किया करती थी। परिणामस्वरूप उसने अपनी पुत्री के लिए एक ऐसे सुखी जीवन का आशीर्वाद प्राप्त किया था, जिसके कारण वह कभी विधवा नहीं हो सकती। इसी कारण धरमपाल के पुत्र ने 100 साल की लंबी आयु प्राप्त की।
अत: शास्त्रों के अनुसार यह मंगला गौरी व्रत नियमानुसार करने से प्रत्येक मनुष्य के वैवाहिक सुख में बढ़ोतरी होकर पुत्र-पौत्रादि भी अपना जीवन सुखपूर्वक गुजारते हैं। ऐसी इस व्रत की महिमा है।
मंगला गौरी व्रत - उपवास विधि
Mangla Gauri Vrat - Method of Fasting
मंगला गौरी व्रत श्रावण मास में पडने वाले सभी मंगलवार को रखा जाता है. श्रावण मास में आने वाले सभी व्रत-उपवास व्यक्ति के सुख- सौभाग्य में वृ्द्धि करते है. सौभाग्य से जुडे होने के कारण इस व्रत को विवाहित महिलाएं और नवविवाहित महिलाएं करती है. इस उपवास को करने का उद्धेश्य अपने पति व संतान के लम्बें व सुखी जीवन की कामना करना है.
मंगला गौरी व्रत पूजन सामग्री
Material of Mangla Gauri Vrat Puja
मंगलागौरी व्रत-पूजन के लिये निम्न सामग्री चाहियें.
1. फल, फूलों की मालाएं, लड्डू, पान, सुपारी, इलायची, लोंग, जीरा, धनिया (सभी वस्तुएं सोलह की संख्या में होनी चाहिए), साडी सहित सोलह श्रंगार की 16 वस्तुएं, 16 चूडियां इसके अतिरिक्त पांच प्रकार के सूखे मेवे 16 बार. सात प्रकार के धान्य (गेंहूं, उडद, मूंग, चना, जौ, चावल और मसूर) 16 बार.
मंगला गौरी व्रत कैसे करें
How to Perform Mangla Gauri Vrat
इस व्रत को करने वाली महिलाओं को श्रावण मास के प्रथम मंगलवार के दिन इन व्रतों का संकल्प सहित प्रारम्भ करना चाहिए. श्रावण मास के प्रथम मंगलवार की सुबह, स्नान आदि से निर्वत होने के बाद, मंगला गौरी की मूर्ति या फोटो को लाल रंग के कपडे से लिपेट कर, लकडी की चौकी पर रखा जाता है. इसके बाद गेंहूं के आटे से एक दीया बनाया जाता है, इस दीये में 16-16 तार कि चार बतियां कपडे की बनाकर रखी जाती है.
मंगला गौरी विधि
Mangla Gauri Mathod
- मंगला गौरी उपवास रखने के लिये सुबह स्नान आदि कर व्रत का प्रारम्भ किया जाता हैं.
- एक चौकी पर सफेद लाल कपडा बिछाना चाहियें.
- सफेद कपडे पर चावल से नौ ग्रह बनाते है, तथा लाल कपडे पर षोडश माताएं गेंहूं से बनाते है.
- चौकी के एक तरफ चावल और फूल रखकर गणेश जी की स्थापना की जाती है.
- दूसरी और गेंहूं रख कर कलश स्थापित करते हैं.
- कलश में जल रखते है.
- आटे से चौमुखी दीपक बनाकर कपडे से बनी 16-16 तार कि चार बतियां जलाई जाती है.
- सबसे पहले श्री गणेश जी का पूजन किया जाता है.
- पूजन में श्री गणेश पर जल, रोली, मौली, चन्दन, सिन्दूर, सुपारी, लोंग, पान,चावल, फूल, इलायची, बेलपत्र, फल, मेवा और दक्षिणा चढाते हैं.
- इसके पश्चात कलश का पूजन भी श्री गणेश जी की पूजा के समान ही किया जाता है.
- फिर नौ ग्रहों तथा सोलह माताओं की पूजा की जाती है. चढाई गई सभी सामग्री ब्राह्माण को दे दी जाती है.
- मंगला गौरी की प्रतिमा को जल, दूध, दही से स्नान करा, वस्त्र आदि पहनाकर रोली, चन्दन, सिन्दुर, मेंहन्दी व काजल लगाते है. श्रंगार की सोलह वस्तुओं से माता को सजाया जाता हैं.
- सोलह प्रकार के फूल- पत्ते माला चढाते है, फिर मेवे, सुपारी, लौग, मेंहदी, शीशा, कंघी व चूडियां चढाते है.
- अंत में मंगला गौरी व्रत की कथा सुनी जाती हैं.
- कथा सुनने के बाद विवाहित महिला अपनी सास तथा ननद को सोलह लड्डु देती हैं. इसके बाद वे यही प्रसाद ब्राह्मण को भी देती हैं. अंतिम व्रत के दूसरे दिन बुधवार को देवी मंगला गौरी की प्रतिमा को नदी या पोखर में विर्सिजित कर दिया जाता हैं.
आज का मंगलवार इसलिए है खास
मंगल को वैवाहिक जीवन के लिए अमंगलकारी माना जाता है क्योंकि कुण्डली में मंगल की विशेष स्थिति के कारण ही मंगलिक योग बनता है जो दांपत्य जीवन में कलह और विभिन्न समस्याओं का कारण बनता है।
मंगल की शांति के लिए मंगलवार का व्रत और हनुमान जी की पूजा को उत्तम माना जाता है। लेकिन अन्य दिनों की अपेक्षा सावन मास के मंगल का विशेष महत्व है। शास्त्रों में खास तौर पर स्त्रियों के लिए सावन मास के मंगल को सौभाग्य दायक बताया गया है।
शास्त्रों के अनुसार जो नवविवाहित स्त्रियां सावन मास में मंगलवार के दिन व्रत रखकर मंगला गौरी की पूजा करती हैं उनके पति पर आने वाला संकट टल जाता है और वह लंबे समय तक दांपत्य जीवन का आनंद प्राप्त होता हैं। आज यही शुभ व्रत है। इस व्रत से दोष की शांति कर सकते हैं और दांपत्य जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।
मंगला गौरी व्रत कथा
इस व्रत के विषय में कथा है कि एक सेठ का कोई पुत्र नहीं था। काफी प्रतीक्षा के बाद उसे एक संतान की प्राप्ति हुई, लेकिन उसकी आयु कम थी। सोलहवें वर्ष में सांप के काटने से उसकी मृत्यु होनी थी। संयोग से उसकी शादी एक ऐसी कन्या से हुई जिसकी मां मंगला गौरी का व्रत करती थी। इस व्रत के प्रभाव के कारण उत्पन्न कन्या के जीवन में वैधव्य का दुःख आ नहीं सकता था। इससे सेठ के पुत्र की अकाल मृत्यु टल गयी और वह दीर्घायु हो गया।
व्रत की विधि
इस व्रत की विधि के विषय में बताया गया है कि व्रत करने वाले को माता मंगला गौरी की प्रतिमा को सामने रखकर संकल्प करना चाहिए कि वह संतान, सौभाग्य और सुख की प्राप्ति के लिए मंगला गौरी का व्रत रख रही है।
व्रती को एक आटे का दीपक बनाकर उसमें सोलह बातियां जलानी चाहिए इसके बाद सोलह लड्डू,सोलह फल,सोलह पान,सोलह लवंग और ईलायची के साथ सुहाग की सामग्री माता के सामने रखकर उनकी पूजा करें। पूजा के बाद लड्डू सासु मां को दें और शेष सामग्री किसी ब्राह्मण को दें। अगले दिन मंगला गौरी की प्रतिमा को नदी अथवा तालाब में विसर्जित कर दें।
पुरूष क्या करें
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस व्रत से मंगलिक योग का कुप्रभाव भी काम होता है। पुरूषों को इस दिन मंगलवार का व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। इससे उनकी कुण्डली में मौजूद मंगल का अशुभ प्रभाव कम होता है और दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है।
शास्त्रों के अनुसार जो नवविवाहित स्त्रियां सावन मास में मंगलवार के दिन व्रत रखकर मंगला गौरी की पूजा करती हैं उनके पति पर आने वाला संकट टल जाता है और वह लंबे समय तक दांपत्य जीवन का आनंद प्राप्त होता हैं। आज यही शुभ व्रत है। इस व्रत से दोष की शांति कर सकते हैं और दांपत्य जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।
मंगला गौरी व्रत कथा
इस व्रत के विषय में कथा है कि एक सेठ का कोई पुत्र नहीं था। काफी प्रतीक्षा के बाद उसे एक संतान की प्राप्ति हुई, लेकिन उसकी आयु कम थी। सोलहवें वर्ष में सांप के काटने से उसकी मृत्यु होनी थी। संयोग से उसकी शादी एक ऐसी कन्या से हुई जिसकी मां मंगला गौरी का व्रत करती थी। इस व्रत के प्रभाव के कारण उत्पन्न कन्या के जीवन में वैधव्य का दुःख आ नहीं सकता था। इससे सेठ के पुत्र की अकाल मृत्यु टल गयी और वह दीर्घायु हो गया।
व्रत की विधि
इस व्रत की विधि के विषय में बताया गया है कि व्रत करने वाले को माता मंगला गौरी की प्रतिमा को सामने रखकर संकल्प करना चाहिए कि वह संतान, सौभाग्य और सुख की प्राप्ति के लिए मंगला गौरी का व्रत रख रही है।
व्रती को एक आटे का दीपक बनाकर उसमें सोलह बातियां जलानी चाहिए इसके बाद सोलह लड्डू,सोलह फल,सोलह पान,सोलह लवंग और ईलायची के साथ सुहाग की सामग्री माता के सामने रखकर उनकी पूजा करें। पूजा के बाद लड्डू सासु मां को दें और शेष सामग्री किसी ब्राह्मण को दें। अगले दिन मंगला गौरी की प्रतिमा को नदी अथवा तालाब में विसर्जित कर दें।
पुरूष क्या करें
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस व्रत से मंगलिक योग का कुप्रभाव भी काम होता है। पुरूषों को इस दिन मंगलवार का व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए। इससे उनकी कुण्डली में मौजूद मंगल का अशुभ प्रभाव कम होता है और दांपत्य जीवन में खुशहाली आती है।
Search Results
Mangala gauri Aarti in Hindi - मंगला गौरी आरती - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=PufO0zH265U
Jul 23, 2016 - Uploaded by Apna Desh
जय जय मंगला गौरी - मैया जय जय मंगला गौरी | Click to subscribe our channel - ht... ... मंगला गौरी पूजा की विधी & व्रत की कथा | Mangla ...मंगला गौरी पूजा की विधी & व्रत की कथा ... - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=Pd82uwh1934
Nov 19, 2015 - Uploaded by Pooja Luthra
मंगला गौरी व्रत- मंगला गौरी पूजा की विधी & व्रत की कथा ... की विधी & व्रत की कथा | Mangla Gauri Vrat Puja Vidhi and Vrat Katha ... यह व्रत ...Mangla Gauri Vrat Vidhi - मंगला गौरी व्रत विधि - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=8dqULY0wbZE
Jul 19, 2016 - Uploaded by Apna Desh
Mangla Gauri Vrat Vidhi - मंगला गौरी व्रत विधि मंगला गौरी व्रत ... शास्त्रों के अनुसार श्रावणमाह के प्रत्येक ... मंगला गौरी पूजा की विधी ...Mangla Gauri Vrat and Udyapan Vidhi - मंगला गौरी व्रत एवं ...
https://www.youtube.com/watch?v=AmQDFvyOg_o
Jul 20, 2016 - Uploaded by Apna Desh
Mangla Gauri Vrat Vidhi and Udyapan Vidhi in Marwadi - मंगला गौरी व्रत विधि एवं उद्यापन विधि (मारवाड़ी ...Mangala Gauri - Mangala Gauri Pooja Aarti - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=YaAR56Pp1iM
Apr 6, 2015 - Uploaded by Fountain Marathi
Mangala Gauri - Mangala Gauri Pooja Aarti Subscribe our channel for more Marathi ... Sravana Mangala ...Mangla Gauri Vrat - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=YvGJ9-XU6Mg
Jul 21, 2014 - Uploaded by shivjisansaar
मंगला गौरी पूजा की विधी & व्रत की कथा | Mangla Gauri Vrat Puja Vidhi and Vrat Katha - Duration: 5:16. Pooja Luthra 2,577 views.Mangala Gauri Vrat Katha - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=BpcJBVgmNTw
Aug 10, 2013 - Uploaded by Festivals n Culture
Mangala Gauri Vrat Katha (Story ) for Puja. ... Sravana Mangala Gowri Vratham & Katha by J ...Mangla Gauri Vrat & Puja dedicated to Goddess Parvati - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=b-Qy95gOVlk
Jun 4, 2015 - Uploaded by ॐΨ MamtaGITA23PRESS DhodyΨॐ
Mangala Gauri Vrat Dates for Rajasthan, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Punjab, Himachal Pradesh and ...Mangala Gauri Vrat - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=Y0ktbWj80SI
Aug 2, 2013 - Uploaded by Festivals n Culture
Mangala-Gauri fast is observed on every Tuesday of Shravan month. ... मंगला गौरीपूजा की विधी & व्रत की कथा | Mangla Gauri ...Maa Mangala Gauri Pratima Pujan in Varanasi.Mangala Gauri Vratha ...
https://www.youtube.com/watch?v=j1_VO13dPiU
Sep 8, 2015 - Uploaded by ॐSanatanDharmaॐ
Mangala Gauri Vrat Dates for Rajasthan, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Punjab, Himachal Pradesh and ...
Stay up to date on results for sravana mangala gauri vrat puja vidhi katha aarti.
Create alert
Showing results for sravana mangala gauri vrat puja vidhi katha aarti
Search instead for shravan mangala gauri vrat puja vidhi katha aarti
Search instead for shravan mangala gauri vrat puja vidhi katha aarti
Search Results
मंगला गौरी पूजा व्रत कथा मंत्र व उद्यापन विधि ...
www.deepawali.co.in/mangla-gauri-puja-vrat-samagri-mahatv-kath...Translate this page
Jul 14, 2016 - Mangla Gauri puja vrat samagri mahatv katha mantra udyapan vidhi in ... श्रावण माह अति प्रिय है| इसलिए यह व्रत श्रावण माह ... Step 7:- अब कथा कर, मंत्र का जाप कर आरती करे| हर मंगलवार को पूजन ...Mangla Gouri Vrat Vidhi In Hindi | Download Pdf । मंगला गौरी ...
dharm.raftaar.in › Hinduism › Vrat VidhiTranslate this page
श्रावण मास के प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है। ... मंगला गौरी व्रत कथा (Story of Mangla Gouri Vrat in Hindi).मंगला गौरी पूजा की विधी & व्रत की कथा ... - YouTube
https://www.youtube.com/watch?v=Pd82uwh1934
Nov 19, 2015 - Uploaded by Pooja Luthra
मंगला गौरी व्रत- मंगला गौरी पूजा की विधी & व्रत की कथा ... की विधी & व्रत की कथा | Mangla Gauri Vrat Puja Vidhi and Vrat Katha ... यह व्रत ...Mangala Gauri Fast | कैसे करें मंगला गौरी व्रत | Webdunia ...
hindi.webdunia.com/article/.../कैसे-करें-मंगला-गौरी-व्र...Translate this page
श्रावण माह के हर मंगलवार को मनने वाले इस व्रत को मंगला गौरी ... अत: इस दिन माता मंगला गौरी का पूजन करके मंगला गौरी कीकथा ... तत्पश्चात इस व्रत का विधि-विधान से उद्यापन कर देना चाहिए। .... त्योहार · आरती/चालीसा · एकादशी व्रत कथा · महावीर जयंती ...मंगला गौरी व्रत - उपवास विधि Mangla Gauri Vrat - Astrobix.com
astrobix.com/indian_festivals/.../mangla_gauri_vrat_vidhi.aspxTranslate this page
मंगला गौरी व्रत श्रावण मास में पडने वाले सभी मंगलवार को रखा जाता है. ... मंगलागौरी व्रत-पूजन के लिये निम्न सामग्री चाहियें. 1. ... अंत में मंगला गौरी व्रत की कथा सुनी जाती हैं.Mangla Gauri Vrat मंगला गौरी व्रत - Indif.com
www.indif.com/nri/kathas/mangla_gauri/mangla_gauri_vrat.asp
Mangla Gauri Pooja and Vrat, मंगला गौरी व्रत.The Mangla Gari Vrat is observed on every tuesday of the month of Shravan or Sawan. ... Ahoi Ashtami Katha · Pradosh Vrat Katha · Santoshi Mata Katha · Sakat Chauth Katha · Karwa Chauth Katha · View All.. ... Collection of Hindu Vrat and Upavas Kathas ·Aarti Sangrah ...Mangala Gauri Vrat Katha Videos - Wapistan
www.wapistan.co.in/category/mangala-gauri-vrat-katha.html
मंगला गौरी पूजा की विधी & व्रत की कथा | Mangla Gauri Vrat ... श्रावण मास का मंगला गौरी व्रत 2016, Shrawan Maas Ka Mangla ... Mahagauri 8th Day Puja*Navratri 2015*Gauri Tritya Vrat Katha*Mata Parvati Pujan Aarti*.कल इस विधि से करें मंगला गौरी व्रत, ये है महत्व व कथा
religion.bhaskar.com › Jeevan Mantra › Jeene Ki Rah › DharmTranslate this page
Aug 3, 2015 - श्रावण मास के प्रत्येक मंगलवार को मंगला गौरी ... अब माता मंगला गौरी का षोडशोपचार पूजन करें। ... इसके बाद मंगला गौरी का सोलह बत्तियों वाले दीपक से आरती करें। ... मंगला गौरी व्रत की कथा जानने के लिए अगली स्लाइड पर क्लिक करें-.2016 Mangala Gauri Vrat dates for Ujjain, Madhya Pradesh, India
www.drikpanchang.com › Vrat & Upavas
It is list of Mangala Gauri Vratam dates in year 2016 for Ujjain, Madhya Pradesh, India. ... Masik Durgashtami · Masik Kalashtami · Skanda Sashti · Karthigai Dates · Shraddha Dates · Vrat Katha ...Vrats like Shravana Somvar, Mangala Gauri are observed during Shravana month. ... Hartalika Puja Vidhi ... Parvati Mata Aarti.Festivals of India: Mangala Gauri Puja - 2016
festivalsofindia-bb-blog.blogspot.com/2014/07/mangala-gauri-puja-2014.html
Jul 22, 2014 - Vrats like Shravana Somvar, Mangala Gauri are observed during Shravana month. Devotees ... Mangala Gauri Vrat (Fast) Materials for Pooja .... व्रत की विधि: .... *हवन के उपरान्त कथा सुनकरआरती करनी चाहिए ।Searches related to sravana mangala gauri vrat puja vidhi katha aarti
Dahisar West, Mumbai, Maharashtra - From your Internet address - Use precise location
No comments:
Post a Comment